Latest News

बुधवार, 27 जून 2018

स्वास्थ्य विभाग की टीमों की 5 जून से जारी चैकिंग दौरान 3203 स्थानों पर जा कर 4974 कूलरों का निरीक्षण

27 Jun,2018 (पंकज गोबिद)

 लुधियाना :प्रदेश के लोगों को सेहतमंद बनाने और वैक्टर बोर्न बीमारियों का प्रसार रोकने के लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न् टीमों ने तंदरुस्त पंजाब मिशन अधीन 5 जून से व्यापक अभियान चलाया गया है। इस मिशन अधीन कूलरों, पानी की टैंकियों, कंनटैनरों और अन्य मच्छर के लार्वा की संभावित स्थानों की चैकिंग की गई है। विभिन्न टीमें से तरफ से शहर के नजदीक रिहायशी, सरकारी कार्यालयो और क्वार्टरों के 3203 स्थानों पर रखे गए 4974 कूलरेां और अन्य पानी कंनटैनरों आदि की चैकिंग की गई है। अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन टीमों ने चैकिंग दौरान 35 लार्वे के मामलों की पहचान की थी और टीम की तरफ से कार्यवाही करते लार्वे वाले पानी को तुरंत हटा दिया गया और एंटी लार्वा स्प्रे भी की गई जिससे लार्वे को अन्य स्थानों पर फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 203 जागरूकता कैंप लगाए जा चुके हैं, इन कैंपों दौरान सेहत विभाग के अधिकारियांे/ कर्मचारियों की तरफ से लोगों को मच्छरों के लार्वे की वृद्धि को रोकने और नष्ट करने, वैक्टर बोर्न बीमारियाँ जैसे कि डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों से बचाव करने के ढंग बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी स्टोर करन वाले कंनटेनर आदि पूरी तरह ढके होने चाहिएं, पुराने टायर, टूटे गमले और चीनी मिट्टी के टूटे हुए बर्तनों आदि को तुरंत हटा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मिशन 'तंदरुस्त पंजाब' के अंतर्गत वैक्टर बोर्न बीमारियाँ को फैलने से रोकने के लिए अग्रिम प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश निवासियों को अच्छी सेहत देने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह समर्पित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision