Latest News

रविवार, 10 जून 2018

5 मांगो को लेकर विकलांग एसोसिएशन ने की बैठक


कानपुर। रविवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में विकलांग एससोसिएशन की एक 5 मांगो को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में 5 मांगों पर चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार व राज्य सरकार को मांगो से सम्बंधित प्रस्ताव भेजने का निर्णय हुआ।

नहीं मिल रही दिव्यांगजनों को योजनाओ की सुविधा विकलांग एससोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि   दिव्यांग स्वावलम्बन योजना के तहत होने वाले स्वास्थ्य बीमा पर सरकार ने रोक लगा दी है जिससे दिव्यांगजनों में काफी रोष है इस रोक से दिव्यांगजनों को मिलने वाली निशुल्क इलाज की जो सुविधा है वह उन्हें नही मिल पा रही है हमारी मांग है कि इस योजना को पुनः चालू करवाया जाए जिससे दिव्यांगजनों को उनका हक मिल सके। हमने 5 मांगों को लेकर सरकार से मांग की है कि दिव्यांगजनों का नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाये,रोजगार के लिए लोन की भी मांग की जा रही है वहीं दिव्यांग कोच ट्रेनों के बीचों बीच लगाने की मांग का प्रस्ताव रेल मंत्री को भेजने का भी बैठक में निर्णय हुआ है वहीं विकलांग एससोसिएशन द्वारा दिव्यंगजनो का आयोजित किये जाने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इस दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर दोबारा विवाह करने के मामले में लीगल नोटिस जारी करने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह,राहुल कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision