Latest News

बुधवार, 20 जून 2018

पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़े 9जुआरी

रिपोर्ट:- शावेज आलम

कानपुर थाना चकेरी अपराधियों और अपराध से मुक्त करने की मुहिम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने मय हमराही के साथ  एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आज 7जुआरियों को पकड़ा

कानपुर 20/6/2018 को करीब 2.45बजे अभीO गण सोएब अनिल कुमार यादव अमित कुमार गुप्ता रवि पाल कामरान सुमित कुमार व इरफान को अनुज के घर के पास से  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । मौके से पुलिस ने फड में रखे 67600रूपया नकद अभियुक्तो की तलाशी में 1640रुपया और 8मोबाइल फोन बरामद किये है। जुआ रात लगभग 2.45बजे चल रहा था। कुछ लोगों ने जुए की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल कारवाही करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।वही इसी कड़ी में 19/6/2018को उ0नि0 राज कुमार रावत मय हमराही के मुखबिर की सूचना पर  ओम पुरवा के मेवालाल चट्टा के पास बने सरस्वती विधा मंदिर की बाउंड्री के पास दो लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा ! अभियुक्त ब्रजेश व अजय वाल्मीकि को करीब 18.50बजे गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से मालफड़ 3000रू नगद व 1100रू जमा तलाशी और 52 अदद पत्ते बरामद किये गये।पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पकड़े गये जुआरी शातिर जुआरी है जो पत्ते के माहिर खिलाड़ी है और शहर के कई बड़े जुओ में हाथ आजमाते है । पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी जो आज पूरी हुई।  आलाधिकारियों ने इस सफलता के लिये पूरी टीम को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision