थानाध्यक्ष ने की बुजुर्ग से बदतमीजी
*कानपुर:-1जून
इन दिनों बाबूपुरवा थानाध्यक्ष की मानोदशा ठीक नहीं गत कई महीनो से उनके व्यवहार में काफी चिढ़चिडापन देखने को मिल रहा है । मामला एक पारिवारिक झगड़े का था जिसमें बहू अपने ससुराल के खिलाफ कम्प्लेन करने थाने गयी थी साथ ही वहां उसके सास ससुर भी अपनी सफाई पेश कर रहे थे उसी वक्त थानाध्यक्ष को इतना गुस्सा आ गया की उन्होंने बुजुर्ग को धक्के मार कर थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया । काऱण कोई भी हो पर पुलिस महकमे को इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है।
मामला चाहे जो भी हो पर एक बुजुर्ग के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त करने योग्य नहीं। इतनी बड़ी गद्दी पर बैठ यदि लोगों से इस तरह का व्यवहार करेंगे तो अजय नारायन के जूनियर उनसे दो कदम आगे ही निकलेंगे। यूं इस तरह यदि फरियादियों से अजय नारायन व्यवहार करेंगे और उन्हें थाने से बेज्जती कर निकालेंगे तो एक दिन ये थाना अजय नारायन की सम्पत्तियों में गिना जायेगा । और अजय नारायन बाबूपुरवा थाने में मनमाने तरीके से काम करेंगे। ऐसे देश के सिपाही देश के व समाज के दोनों के लिये घातक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें