कानपुर थाना नजीराबाद के अन्तर्गत गुमटी न0 5 के पास करीब रात 10:00 बजे मोहम्मद तनवीर और उनके साथी दोनो लोग बाइक सवार थे उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म होने के पश्चात वे पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही पेट्रोल पंप पहुंचे पेट्रोल पंप से कुछ दूर पहले एक बड़ी सी सफेद गाड़ी आई जिसमें चार से पांच लोगो ने तनवीर और उनके साथी को मारना शुरू कर दिया और पीडित की बाइक(UP 78 BC 4836)पर्स छीनकर रफूचक्कर हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को हैलट में भर्ती कराया सूत्रों की माने गुमटी न0 5 के चौराहे पर अक्सर नशेबाजों का गुट हुड़दंग करके आने जाने वाले लोगो को परेशान करता रहता है जिससे लोगो मे भय व्याप्त रहता है ऐसे मे कानपुर पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है और अपराध खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें