Latest News

बुधवार, 20 जून 2018

लुधियाना वेरका मिल्क प्लांट में विजिलेस की छापेमारी

Jun 20,2018(पंकज गोबिद)

लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा रेड की गयी हैं जानकारी अनुसार विभाग के उच्चाधिकारियो द्वारा मोके से रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया हैं बता दे कि पिछले दिनों लिप प्रमुख व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा ​वेरका मिल्क प्लांट पर करोड़ो रूपये की घपलेबाजी के दोष लगाए थे इस विभागीय करवाई को उस प्रकरण के साथ जोड़ कर देखा जा रहा हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision