Latest News

बुधवार, 13 जून 2018

यात्री पानी को त्रस्त परिवहन कर्मचारी नहाने मे मस्त

कानपुर
13 .6. 18
झकरकट्टी बस अड्डा जिसे मेजर सलमान द्वार के नाम से जाना जाता है यू.पी. सरकार जहां करोड़ों रुपए बजट पेश करती है परिवाहन  विभाग को वही यात्रियों के लिए कहने को सुविधा देने का आवाहन करतीहै बल्कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है झकरकटी बस अड्डे में यात्रियों के लिए साफ पानी आता है ना ही पानी पीने की उचित व्यवस्था की गई है इस गर्मी में यात्रियों को वह बच्चों को लेकर भटकना पड़ रहा है वही पानी बेचने वालों की समझो दिवाली आ गई है इस गर्मी के मौसम में वही परिवहन अधिकारी अपने ऑफिस में AC का मजा लेते हैं बस अड्डा परिसर में जहां पानी के लिए शीतल जल की सुविधा नहीं दे सकते बल्कि परिवहन कर्मचारियों के नहाने की खुले में व्यवस्था बना रखी है इस तरह पानी का दुरुपयोग करते हैं    
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision