फायर ब्रांड नेता के सख्त तेवर देख अधिकारियो के उठे होश।।
उन्नाव : उन्नाव से भाजपा के फायर ब्रांड सांसद डॉ स्वामी साक्षी जी महाराज दिनाक 29 /6/2018 जिला विकास समन्यवय एवं निगरानी समिति की बैठक करेंगे जिसमें जिलाधिकारी ने अपने -अपने विभाग के अधिकारियो को पूरी तैयारी के साथ बैठक उपस्थित होने का आदेश दिए है क्यों की मोदी सरकार ने विकास के वादे करके 2014 में सत्ता हासिल की थी उसके बाद से निरंतर प्रधानमंत्री अपने सांसद एवं विधायको को जातिवाद से हटकर विकास के बल भारत की जनता में पैठ बनाना चाहते है इस सब के कारण एवं विकास को गति देने के लिए कल उन्नाव में बैठक होने वाली है जिसमें सांसद साक्षी महाराज उपस्थित होंगे । आप को बताना चाहते है कि उन्नाव से सांसद डॉ साक्षी जी महाराज पांच बार के वरिष्ठ सांसद है और अधिकारीयो की पोल खोलने में भी माहिर क्यों की किसी न किसी बैठक में सांसद के सख्त तेवर देख अधिकारीयो की बोलती बंद हो जाती है और इसी कारण अबकी कोई भी अधिकारी अपनी किसी भी कमी को सांसद के सामने नही लाना चाहता है । अब देखने होगा की कल होने वाली बैठक कितने पास होते और कितने फेल ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें