कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर डायमंड इंडियन मेडिकल एससोसिएशन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कानपुर एवं कानपुर जिला बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को फूलबाग स्थित बालभवन में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिसमें मुख्य अतीथि के रूप में नरेंद्र शर्मा तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि हरविंदर सिंह लार्ड, विनय अस्थाना,ललित खन्ना,मेला प्रभारी गौरव अग्रवाल जेन समेत संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। वहीं इस दौरान संस्था के लोगों ने डॉक्टर्स एवं अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक। रोटरी मंडलाध्यक्ष विनय अस्थाना ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 35 से ज्यादा विशेषज्ञों ने आम जनमानस का निशुल्क निरीक्षण किया इस दौरान सुबह 8 बजे से ही मरीज़ों की भीड़ ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और इस निशुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया जहां अब तक लगभग 800 से ज्यादा मरीज़ अलग अलग डॉक्टर्स से अपना ईलाज करवाने पहुंच चुके हैं। यह शिविर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस शिविर का मकसद यह था कि लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक करना था। यहां हर मर्ज के डॉक्टर्स ने अपने अपने स्टाल लागाकर मरीज़ों के स्वास्थ्य का निरीक्षण कर परामर्श किया। साथ ही गम्भीर मरीज़ों को दवाएं भी दीं। मुख्य रुप से उपस्थित डॉ सोनिया देमले, अंकित अग्रवाल, गौरव जैन, डॉ बीसी रस्तोगी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें