Jun30,2018 (पंकज गोबिद)
एसटीएफ लुधियाना बिना बिल के रखी लाखों रूपये की नशीली दवाएं बरामद की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ लुधियाना के इंचार्ज हरबंस ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिंडी स्ट्रीट स्थित एपी फार्मा के मालिक प्रवीण गोयल ने अपनी दुकान व इसके गोदामों में बिना बिलों के भारी मात्रा में नशीली दवाएं व नशीले कैप्सूल रखे हुए है। जिस पर कार्रवाई करते हुए जोनल लाइसेंसिंग अथार्टी ड्रगस दिनेश गुप्ता के साथ उच्चाधिकारियों से बातचीत करके ड्रग इंस्पेक्टर लाजविंदर सिंह, रवि गुप्ता व सुखबीर चंद को साथ लेकर एपी फार्मा में पहुंचकर सर्च की। जिस दौरान एपी फार्मा, जै मां इंटरप्राइजिज की दो दुकानों व इनके गोदामों में से कुल 9 लाख 57 हजार तीन सौ अस्सी नशीली गोलियां व नशीले कैप्सूल जिनमें कई तो एक्सपॉयर हो चुकी थी, बरामद की। इनकी कीमत ड्रग विभाग के अनुसार 46 लाख 77 हजार 9 सौ 77 बनती है। हरबंस सिंह के अनुसार एपी फार्मा व जै मां इंटरप्राइजिज के मालिक प्रवीण गोयल के पास होलसेल का लाईसेंस होने के कारण एसटीएफ लुधियाना यूनिट की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन ड्रग विभाग ने इन नशीली गोलियों व कैप्सूलों को ड्रग एंड कास्टमैटिक एक्ट के तहत इन्हें जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना एसटीएफ को सफलता :बड़ी मात्रा में बिना बिल नशीली गोलियां व केप्सूल बरामद 190
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें