Latest News

बुधवार, 20 जून 2018

नौबस्ता में हुआ कमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभ उद्घाटन


 कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम आवास विकास हमीरपुर रोड में कमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का हुआ शुभ उद्घाटन जिसमें जी मुख्य रूप से आए  महंत अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज महंत (सिद्धनाथ घाट जाजमऊ), श्री कृष्ण दास जी महंत( पनकी हनुमान), श्री रमेश पुरी जी महाराज महंत (आनंदेश्वर) जी के हाथों हुआ शुभ उद्घाटन जिसमें कि मुख्य रूप से आए हुए सुरेश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी ,उमेश शर्मा, राम प्रकाश मिश्रा ,अनिल अवस्थी, अनिल बाजपेई , अखिलेश त्रिवेदी, राजू तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी भी रहे हॉस्पिटल संचालक  हिमांशु शुक्ला जी ने बताया की कमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लेस है क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision