कोंच से कैमरा मैन मनोज कुमार के साथ विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
कोंच_ _जनता की सेवा और किसी भी घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचने के लिये सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी 100 अब नागरिकों के शोषण में जुट गई है भ्रष्टाचार की सारी सीमायें तोड़ दी हैं। यूपी 100 की पुलिस ने एक व्यक्ति को इसलिये पीट दिया कि उसने पैसे देने से इंकार कर दिया।_
_जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा निवासी सुखनंदन पुत्र ईश्वर दयाल कल कोंच में अपना मैंथा बेच कर घर पहुंचा तो पैसे के लेनदेन को लेकर उसका और उसके बेटे वीरेन्द्र के बीच विवाद होने लगा। वीरेन्द्र ने यूपी 100 को फोन मिला दिया जिस पर गाड़ी 1598 no- डायल 100 कोंच की मौके पर पहुंची और सुखनंदन को पकड़ कर थाने की तरफ चल दी। रास्ते में यूपी पुलिस के लोगों ने सुखनंदन को रास्ते में ही छोडऩे के लिये पैसे की मांग की। सुखनंदन ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया जिससे गुस्साई पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी और थाने में दाखिल करा आये। सुखनंदन ने शुक्रवार को इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुये न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में सीओ से पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनके बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें