Latest News

रविवार, 1 जुलाई 2018

एक ही परिवार की 11 शव मिले फान्दे मे लटके



दिल्ली के एक घर मे एक ही परिवार के 11 लोगो के शव मिलने से फैली सनसनी जिसमे मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है कि ऐसा कैसे,क्यो, किसलिए और किसने किया 11 लोगो के शव मे 3 बच्चों के भी शव शामिल है इन 11 शवो मे 10 फासी के अवस्था मे है व एक बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था जमीन पर मिले  बुजुर्ग महिला के गले में उँगलियों के निशान पाए गए हैं बुजुर्ग महिला के शव का केस दर्ज कर लिया गया है और अभी बाकी 10 शव की अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है इन लटके हुए सभी शवो के मुह व आँखो पर पट्टी बंधी हुई पायी गई इन घटना मे काले जादू की भी आशंका जतायी जा रही है क्योंकि सूत्रो से ये भी पता चला है कि ये परिवार काफी धार्मिक किस्म का था जो आए दिन कोई ना कोई पुजा पाठ करते रहते थे मामले के जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है क्राइम ब्रांच की जांच करके कमरे को सील कर दिया है

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision