Latest News

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

पालीथिन के खिलाफ 15 जुलाई से अभियान चलाया जाएगा #Public Statement

          उरई। अपर जिलाधिकारी पी के सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगामी 15 जुलाई से सघन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिन दूकानदारों के पास 50 माइग्रेन में कम के पालिथिन बैग पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करके शासन के निर्देश पर 50 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन ने सभी को 15 दिन का समय दिया था कि वह अपने पास रखे इन बैग्स का स्टॉक 15 जुलाई तक समाप्त कर लें। इसके बाद कोई रियायत नहीं की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि प्रथम बार 50 हजार, दूसरी बार 1 लाख रुपये एवं तीसरी बार पकडे़ जाने के बाद 1.50 लाख रुपये जुर्माना व तीन माह की सजा का प्रावधान है।.          अतः जिले के सभी दुकानदार भाई के साथ जनता से अपील की जाती है कि वह शासन के निर्देश का पालन करने के लिए सहयोग कर दणडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।.     विष्णु चंसौलिया ब्यूरो चीफ दैनिक युवा गौरव कानपुर ।बोलती खबरें दिल्ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision