Latest News

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

लुधियाना :नशे की खेप व 6 लाख रुपये ड्रग्स मनी सहित 2 तस्कर गिरफ्तार #Public statement

July19,2018 (पंकज गोबिद)

एसटीएफ़ लुधियाना और जालन्धर ने संगम पैलेस चुहड़पुर रोड लुधियाना में नाकाबंदी पर कार सवार मनिंदरवीर सिंह राजा लुधियाना को गिरफ्तार किया है। इसके कब्ज़े से 28 लाख 88 हजार 348 नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके, कफसिरप के आलावा 6 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। यह यूपी आगरा की फार्मा की भी मिलीभगत सामने आई है। इसमें एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद दवाओं की कीमत 2 करोड़ 13 लाख 89 हजार 937 रूपये है। आईजी एसटीऍफ़ प्रमोद बान ने बताया कि और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision