रिर्पोटर विकास श्रीवास्तव, सवेश आलम
कानपुर। मांगे न पूरी होने पर सोमवार को लेकपाल संघ ने फिर से हड़ताल का एलान कर दिया है।इस बार लेखपाल पूरी तरह से अपनी मांगे मनवाने के बाद ही कदम पीछे खींचेंगे।
लेखपालों की हड़ताल अभी कुछ दिन पहले ही खत्म हुई थी कि फिर से लेखपालों ने अपनी कलम बंद कर झोले में रख ली है।सोमवार को लेकपाल संघ ने फिर से हड़ताल की घोषणा कर दी।वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि हम लेखपालों का दर्द सुनने को कोई अधिकारी नहीं तैयार है।हम ने पिछली बार हड़ताल के दौरान कई बार उच्चाधिकरियो को चेताया व अपनी मांगों से अवगत कराया लेकिन अप्सरो के कान में जूँ तक नहीं रेंगा। एसे हालात में हम लेखपाल हड़ताल को मजबूर है।ग्रेड पे बढ़ाने के साथ आठ सूत्रीय मांगे रखी गईं हैं। वार्ता के दौरान संघ जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा,जिला मंत्री प्रेम शंकर त्रिपाठी,जितेंद्र सिंह,प्रीति दीक्षित सहित अन्य संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें