उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
बगैर मान्यता के विद्यालयो पर सूचना लिख चेताया अभिभावको को
विद्यालय प्रबंधन ने टीम के जाते ही सूचना पर लगाया कवर
कोच जालौन जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर के द्वारा बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयो पर शिकंजा कसने के लिये वनायी गयी टीम जिसमे तहसीलदार भूपाल सिंह ए बी एस ए अजीत यादव प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज जमरेही अमर सिहं प्रदीप प्रजापति मनीष आदि शामिल थे ने नगर मे संचालित विद्यालयो का निरीक्षण किया जिसमे आधा दर्जन विद्यालय अवैध तरीके से संचालित होते हुये पाये गये जिन को टीम के द्वारा नोटिस थमाये गये साथ ही विद्यालय के संचालन को वन्द करने का आदेश दिया गया टीम के प्रमुख अधिकारी भूपाल सिंह ने सभी अवैध संचालन करने वाले विद्यालयो के प्रधानाध्यापको व प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अब विद्यालय संचालित न करे वरना की स्थिति मे जुर्माना तो लगेगा ही जेल भी जाना पड सकता है अधिकारियो की इतनी सख्ती के वाद भी विद्यालय प्रबंधन का दुस्साहस देखिये टीम जैसे ही रवाना हुई चूकि अवकाश का समय था कही अभिभावक ये न जान जाये कि विद्यालय को मान्यता नही है तो प्रशासन द्वारा लिखी गयी चेतावनी को कागज लगाकर वन्द कर दिया गया कुछ विद्यालय तो टीम के आने के पहिले ही वन्द कर दिये गये चूकि ये प्रथम दिन था इस लिये कुछ अवैध संचालित विद्यालय ही पकड मे आये अभी लगातार चैकिंग की जानी है और भी विद्यालय आयेगे चपेट मे
इन अवैध रूप से संचालित विद्यालयो मे जिम्मेदार लोगो के बच्चे भी पढते थे
जो विद्यालय शासन से मान्यता प्राप्त नही है उनमे बच्चो को शिक्षा दिलाना कहाँ तक उचित है इन विद्यालयो मे किसान अनपढ लोग जानकारी शून्य लोग अपने बच्चो को पढवाये तो बात समझ आती है कि वे जानते ही नही है कि मान्यता का क्या मतलव होता है और विद्यालय को मान्यता है कि नही लेकिन जब जिम्मेदार लोग इन विद्यालयो मे अपने बच्चो का प्रवेश इन विद्यालयो मे कराये तो क्या माना जाय चन्दकुआ स्थित वीकान पब्लिक स्कूल मे क ई जिम्मेदार लोगो के बच्चे पढ रहे थे आखिर प्रबंधन कैसे इन जिम्मेदार लोगो को भी भ्रमित कर लेते है यह विचारणीय विषय है
ये विद्यालय आये प्रशासन की चपेट मे
चन्दकुआ पर भीकान पब्लिक स्कूल न ई वस्ती मे स्वामी विवेकानंद वर्सेटाईल गाँधीनगर मे विजडम पब्लिक स्कूल पटेल नगर मे वी वी एन व के वी एस आदि तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि ये तो अभी शुरूआत है आगे लगातार छापेमारी की जायेगी और वगैर मान्यता के विद्यालयो को वन्द कराया जायेगा
👌👌
जवाब देंहटाएं