Latest News

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

कानपुर जीआरपी ने पकड़ा महिला चोर गैंग #Public Statement

आज दिनांक 3.07.2018 की रात प्रभारी निरीक्षक श्री राम मोहन राय थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री विजय नारायण पांडेय जी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों व  वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे सूचना मिलने पर स्त्रियों को संदिग्ध अवस्था में चैकिंग के दौरान 11:20 बजे चार महिलाओं को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया जिन से बरामद माल में दो झुमका सोने का मंगलसूत्र सोने का 6 नग  बिछुआ चांदी का व एक  मोबाइल चोरी के बरामद हुआ जिनको न्यायालय के माध्यम से जिला कारागार भेजा जा रहा है जिन्होंने दिनांक 2.07.18 मुजफ्फरनगर से सूरत जाने वाली ट्रेन से एक महिला का पर्स जिसमे स्वर्ण आभूषण थे वह इन्हीं महिलाओं द्वारा चुरा लिया गया था इसकी सूचना मिलने पर जीआरपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक के निर्देश में सुचारू रूप से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर बरामद किया अपराधी  महिलाएं मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं वर्तमान में उरई स्टेशन के पास वेले वाले बाबा के पास डेरा लगाकर रहती थी जो की गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भीख मांगने की कला से स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर भीड़ भाड़ में घुसकर मुसाफिरों का पर्स लेकर फरार हो जाती थी जिन को पकड़ जीआरपी टीम ने बड़ी सफलता हासिल किया है

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision