उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन) पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए 1जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव के दौरान डीएम की पत्नी शायरिस सिद्दीकी की अध्यक्षता में रामकुण्ड में बृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बृक्षों से हमें शुद्ध वायु के साथ फल फूल भी मिलते हैं। सभी को ज्यादा से ज्यादा बृक्ष लगाने चाहिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ अल्पना बरतारिया, डीडीओ मिथिलेश सचान, डीएफओ.ए के श्रीवास्तव, सीडीपीओ विमलेश आर्या, वंदना शर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी, ममता स्वर्णकार, सीमा निरंजन, तथा कमलेश स्वर्णकार उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें