Latest News

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता कानपुर झकरकटी बस स्टॉप #Public statement

Report Digvijay Singh 
Dinank 20 7 2018
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कानपुर झकरकटी बस स्टैंड के बारे में जिसे सलमान मेजर द्वार के नाम से जाना जाता है जहां पर बस स्टैंड के अधिकारी उच्च से निम्न स्तर तक के आज मोदी जी और योगी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन को नाकारते नजर आते हैं उनके आदेशों का मजाक बनाते दिख रहे हैं स्वच्छता के नाम पर जगह जगह नालियां भरी व सीवर के ढक्कन खुले नजर आए हर जगह गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है कूड़े का अंबार लगा पड़ा है और अधिकारी अपने ऑफिस में AC का मजा ले रहे हैं ना सफाई पर ध्यान देते हैं और ना ही बस स्टैंड पर हो रही समस्याओं को ध्यान देते हैं हम इन अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि बस स्टैंड पर गड्ढों की मरम्मत व साफ-सफाई के लिए सरकार के पास जो रुपए आते हैं उनका यह आला अधिकारी व अधिकारी क्या करते हैं कहीं पर भी बस स्टैंड पर इन रूपयो का कोई भी उपयोग नहीं दिखाई देता है आखिर इन रुपयों का क्या किया जाता है केवल स्वच्छता के नाम पर या सभी जगहों पर गड्ढों की मरम्मत के नाम पर यह अधिकारी इन रुपए से अपना जेब भरते हैं क्या सरकार द्वारा बनाया गया यह स्वच्छता अभियान कागजों में ही साफ रहेगा कानपुर में हर जगह साफ-सफाई का नामोनिशान नहीं है या सरकारी  अधिकारी स्वच्छता अभियान की मुहिम का मजाक बनाकर अपना अपना जेब ही भरते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision