Latest News

शनिवार, 21 जुलाई 2018

सिविल बार एसोसिएशन ने मनाया भवन की पांचवी वर्षगांठ #Public statement



कानपुर: देहात 21 जुलाई 2018 (अमित राजपूत) जनपद न्यायालय कानपुर देहात कानपुर नगर से 19 जुलाई 2013 से माती कानपुर देहात के नए भवन में स्थानांतरित होने व उसके बाद 20 जुलाई 2018 से नवीन भवन में न्यायिक कार्य प्रारंभ होने  से कहने को तो वादकारियों सस्ता सुलभ न्याय मिलने की ओर एक सराहनीय कदम रहा लेकिन अधिवक्ता चेम्बर,आवागमन की असुविधा,अधिवक्ता पत्रावलियों की असुरक्षा आदि प्रमुख समस्याओं से यह सब बातें खोखली लगती है,यह बात सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कानपुर देहात  न्यायालय के माती कानपुर देहात के नए भवन को पांच वर्ष बीतने पर कार्य स्थापना दिवस 20 जुलाई के अवसर पर जनपद कानपुर देहात न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित न्यायालय परिसर कार्य स्थापनादिवसऔर अधिवक्ता,वादकारी,कर्मचारी समस्या कारण निवारण विषय पर जनपद न्यायालय परिसर के आयोजित गोष्ठी में कही।जितेन्द्र चौहान ने कहा कि न्यायालय के नए भवन में स्थानांतरित होने के समय तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियी द्वारा जहाँ अधिवक्ता चेम्बर की भूमि व चेम्बर आवंटन हेतु जहाँ गुमराह किया गया वहीं वर्तमान में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नियम विरुद्ध एक से अधिक अधिवक्ता संघो को सम्बद्धता दे देने से अधिवक्ता चेम्बर निर्माण हेतु भूमि आवंटन में इन अधिवक्ता संघो की आपसी खींचतान चेम्बर निर्माण में बड़ी बाधा है जिसका समाधान आपसी सहमति से न होने पर बार कौंसिल व उच्च न्यायालय की शरण मे जाना आवश्यक उपाय बताया। न्यायालय में हर तरफ गन्दगी पर जितेन्द्र चौहान ने कहा कि इसमें सुधार के लिए अधिवक्ताओं,वादकारियों व न्यायिक कर्मचारियों के स्वयं के छोटे छोटे प्रयास से कारगर सुधार सम्भव है।सजंय सिंह सिसोदिया ने न्यायालय परिषर में टोटियों में लगातार पानी के बहाव व नजारत में शिकायत के बाद भी इस पर सुधार का न किया जाना प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी बताया एकीकृत बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ने आवागमन में वाहनों की समस्य के साथ ही काफी संख्या में दीवानी फौजदारी न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी न होंने से रिक्त होने के कारण न्यायिक कार्य विलम्बित होना वादकारियों के प्रति सक्षम स्तर की उदासीनता प्रमुख कारण बताया।अंत मे सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए सभी समस्याओं के सुधर हेतु कारगर कदम उठाने हेतु कार्यसमिति बनाने के साथ ही वादकारी हित मे हड़ताल न करने,बार बेंच में सामंजस्य के साथ काम करने का संकल्प लिया।संचालन अरविन्द सिंह कुशवाह ने किया ।प्रमुख रूप से एकिकृत बार के पूर्व  मन्त्री शैलेन्द्र सिंह गौर,कमलेश दीक्षित, धीरेन्द्र प्रताप सिंह,भोगनीपुर बार के पूर्व अध्यक्ष मो अकील अख्तर, विनोद कुमार दिवाकर,श्याम यादव,योगेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, आशीष आदि लोग उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision