आज दिनांक 21/7/2018 को रेशमा देवी स्मारक पब्लिक स्कूल पनकी में भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित निःशुल्क दस दिवशीय सरल संकृत संभाषण प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन हुआ अतिथियों का स्वागत दीप प्रिज्वलन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ
*मुख्य अतिथि ने कहा*
मुख्य अतिथि आचार्य अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा की संस्कृत भाषा से ही संस्कृति का विकास सम्भव है इस लिये हमें अपने बच्चों को संकृत भाषा का ज्ञान अवश्य ही देना चाहिये
*डॉक्टर संध्या ठाकुर ने कहा*
कार्यक्रम की संयोजिका एवं संचालिका डॉक्टर संध्या ठाकुर ने कहा आज समाज में संकृत बोली नहीं जाती है किन्तु समझी जाती है हमारे समस्त धर्म ग्रन्थ संस्कृत भाषा में ही है कार्यक्रम में विधालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्तिथ रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें