Latest News

बुधवार, 25 जुलाई 2018

किन्नरो ने नगर में निकाला जुलूस जगह-जगह हुआ फूल मालाओं से स्वागत #Public statement

कालपी से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

☢ कालपी मे किन्नरो ने नगर में निकाला जुलूस तथा नाचते,गाते मॉ वनखण्डी देवी मन्दिर पंहुचे चढाया घण्टा टेका मत्था ! 

☢किन्नरो द्वारा नगर मे निकाले गये मुबारक मॉ का घडा कार्यक्रम व जुलूस का   व्यापारियों ने फूल वर्षा कर व पालिका कर्मियों ने पानी पिलाकर किया स्वागत !      
☢ कालपी मे मुबारक दादी व गुरु प्रेमा बाई किन्नर की स्मृति मे आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन मे देश के कोने,कोने से आये किन्नरो ने लिया भाग !

☢ नगर के कालपी गार्डन मे 22 जुलाई से आयोजित किन्नर सम्मेलन निम्न कार्यक्रमों के साथ 29 जुलाई को होगा समापन !
-------------------------------------
कालपी ( जालौन ) नगर मे आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन मे आये किन्नरो ने बुधवार को नगर मे मोठ की पूर्व चेयरमेन शकीला बाई की अगुवाई मे
  मुबारक मॉ का घडा कार्यक्रम व जुलूस निकाला तथा नाचते गाते मॉ वन खण्डी देवी मन्दिर पंहुचे घण्टा चढाया तथा मत्था टेका ! वही जुलूस का नगर पालिका कर्मियों ने
 व्यापारियों ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया ! सुरक्षा के लिए भारी संख्या मे पुलिस वल मौजूद रहा ! 
 नगर के कालपी गार्डन मे नगर की किन्नर शर्मीली बाई व मुस्कान बाई द्वारा किन्नर मुबारक दादी व गुरु प्रेमाबाई किन्नर की स्मृति मे 22 से 29 जुलाई तक अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन प्रारम्भ हुआ ! जिसमे देश के अनेक प्रान्तों के सैकडो किन्नरो ने भाग लिया ! कार्यक्रम के चौथे दिन 25 जुलाई को मोठ के पूर्व चेयर मेन व किन्नर शकीला बाई की अगुवाई व सन्नो बाई, शर्मीली बाई नायक,मुस्कान बाई व हाजी देवी नायक,सेजा नायक ग्वालियर व हाजी अंगूरी नायक के नायकी मे मुबारक मॉ का घडा कार्यक्रम व जूलुस नगर मे निकला जिसका नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कर्मचारियो के साथ पानी पिलाकर स्वागत किया ! तथा बाजार मे सराफा व्यापारियों ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया ! इसके बाद जुलूस मॉ वन खण्डी देवी मन्दिर पंहुचा वहा पर घण्टा चढाया तथा मत्था टेका ! सुरक्षा के लिए भारी पुलिस वल तैनात रहा ! जुलूस पुना अपने स्थान पर बापस लौटा ! 
जुलूस मे शामिल सैकडों किन्नर !
२- मुबारक मॉ का घडा कार्यक्रम मे किन्नर सर पर घडा रख कर जाते हुए ! 
३- जुलूस मे नाचते गाते जाते किन्नर  
         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision