उरई(जालौन)।शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज माह के प्रथम मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर शिकायतों के तहसील समाधान रजिस्टर को मंगाकर देखा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया तथा प्रकरणों की निस्तारित आख्या लम्बित रहने के कारणों की समीक्षा की। इसके उपरान्त तहसील मे प्राप्त शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए इन प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आवास की सूची न उपलब्ध कराने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 खण्ड विकास अधिकारी कोंच एवं खण्ड विकास अधिकारी नदीगांव को स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर सम्बन्घित अधिकारी के विरूध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों का स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी प्रयास किया जाये कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाये। उसे बार-बार भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोई भी ऐसी शिकायत न आये जो आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई है। यदि ऐसा होता है तो मान लिया जायेगा कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में रूचि नहीं ले रहें है। उनके विरूध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 116 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमे मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अल्पना बरतारिया, उपजिलाधिकारी कोंच लल्लन राम, सी0ओ0 कोंच संदीप वर्मा, डी0एफ0ओ0, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 एस0पी0वर्मा, जिला विकास अधिकारी मिथिलेश सचान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें