Latest News

शनिवार, 14 जुलाई 2018

धूमधाम से निकाली गई प्रभु जगन्नाथ जी की यात्रा #Public Statement

रिपोर्ट आकाश सविता

आज दिनांक 14/07/2018 दिन शनिवार को उड़ीसा के साथ - साथ देश के हर राज्य मे भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन किया गया कानपुर मे भी भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया यह रथ यात्रा हर साल आषाढ़ माह (जुलाई महीने) के शुक्त पक्ष के दूसरे दिन निकाली जाती है रथयात्रा मे भगवान श्री कृष्णा,अपनी बहन शुभद्रा व अपने भाई बालढाऊ की झाकी साथ अन्य भगवान के की झकियां निकाली जाती है रथयात्रा जनरल गंज मे मंदिर से उठा कर काहूकोटी, lबिरहाना रोड, नया गंज, हुला गंज,भूसा टोली, सुतर खाना,नागेश्वर मंदिर व वापस नया गंज होते हुए जनरल गंज को जाती है यह रथयात्रा दो दिन निकाली जाती है रथयात्रा मे कई संगठन के बच्चों द्वारा कार्यक्रम व झाकियों का आयोजन भी किया जाता है जिसे देख कर सभी भक्तगण कार्यक्रम का आनंद लेते है रथयात्रा मे पुलिस प्रसाशन की व्यवस्था भारी मात्रा में की गई ताकि रथयात्रा मे कोई दिक्कत या परेशानी ना हो रथयात्रा का आनंद जनता बड़े चाव से लेती है रथयात्रा मे जगह-जगह खाने पीने की व्यवस्था की गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision