सागर मार्केट के मालिक विश्वनाथ गुप्ता पर अवैध वसूली व युवक को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप , हो सकती है एफ. आई. आर. पीड़ित लगा रहा था तीन साल से पुलिस विभाग के चक्कर.......
कानपुर:23/07/2018 --(दिग्विज) सिंह) .. कहने वालों ने ठीक ही कहा है कि कानून के घर देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं । इसी न्याय की आस में एक ठेले वाले राजकिशोर ने अपनी आस नहीं छोड़ी और ए. डी. जी. पी. अविनाश चंद्र के कार्यालय में न्याय के लिए दरकार लगाई । मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने फीलखाना थानाध्यक्ष को आदेशित किया कि विवाद हल कराया जाए । अन्यथा कि स्थिति में सागर मार्किट के मालिक विश्वनाथ गुप्ता के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया जाए । उन्होंने बताया कि अमीर हो या गरीब कानून सबके लिए है । जो गलत करेगा वह बख्शा नहीं जाएगा ।
*पीड़ित लगा रहा था कई विभागों के चक्कर....*
पीड़ित राजकिशोर ने बताया कि सागर मार्केट के मालिक विश्वनाथ गुप्ता ने बगल में खाली पड़े प्लाट के सामने नगर निगम की जमीन पर ठेला लगाने का 200 ₹/ लेते थे और इन्होंने हमसे वादा किया था जब मार्केट बनेगी तुमको कैंटीन दे देंगे । वह अपने वादे से मुकर गया और नगर निगम की जमीन को किराए पर देकर हमसे अवैध वसूली की पीड़ित ने बताया कि पुलिस विभाग व नगर निगम की जाँच में अवैध वसूली की पुष्टि हो चुकी थाना प्रभारी आशीष शुक्ला जी ने हमे आस्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें