Latest News

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

 बदले की भावना से कलयुगी पुत्र ने की मां की हत्या #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट  उरई।

थाना सिरसा कलार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बडी़ मड़ैया में दिनांक 22/7/18 को साठ वर्षीया बृद्धा की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर सिरसा कलार थाना में मु0अ0सं0 68/18 धारा 302 बनाम मानसिंह पुत्र हर नारायण, राम औतार पुत्र बाला प्रसाद निवासीगण छोटी मड़ैया, गया राम पुत्र इन्द्र जीत निवासी मदनापुर थाना ठठिया कन्नौज व सुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार निवासी बड़ी मड़ैया पर पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी फुन्दन लाल द्वारा की गई। विवेचना में ग्राम के साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि इस घटना में नामित आरोपियों द्वारा अरुण कुमार के विरुद्ध धारा 323/504 का मुकदमा दिनांक 20/7/18 को पंजीकृत कराया गया था।.  
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पत्नी एवं उसके मददगीरों को फंसाने के उद्देश्य से दिनांक 21/7/18 को शाम को 7-8 बजे खाना बनाते समय अपनी माँ राम प्यारी देवी की बांस व लकड़ी के डंडे से सिर व चेहरे पर आठ दस वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। अभियुक्त अरुण ने अकेले ही अपनी माँ की हत्या की थी। पुलिस ने अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त उसकी निशानदेही पर दोनों डन्डे बरामद कर लिए हैं। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision