उरई 18 July 2018 (विष्णु चंसौलिया). रामपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम टीहर के युवक को फिरौती के लिए अपहृत कर हत्या करने वाले अभियुक्त अखिल पचौरी पुत्र श्री कान्त निवासी ग्राम टीहर थाना रामपुरा को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल में प्रयुक्त सामान बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि पकडे़ गए अभियुक्त अखिल ने पूछताछ में बताया कि मेरी ओम जी व सौरभ भदौरिया से दोस्ती है। हम सभी आपस में बातचीत करते रहते हैं। इसी क्रम में हम लोगों ने फिरौती में रकम वसूलने की सोची। इसी प्लान के मुताबिक 22/5/18 को ओम जी के माध्यम से मिट्ठू उर्फ अंकित को ऊमरी के पास भट्टे पर बुलाया। वहीं पर मेरी व ओम जी की 30 लाख रुपये की फिरौती को लेकर बहसा बहसी हो गई तथा इसके द्वारा मना करने पर अंकित की गला रेत कर हत्या कर दी व शव वही भट्टे की गुफा में छिपा दिया।
आज रामपुरा थाना प्रभारी लखन सिंह तथा उपनिरीक्षक विश्व नाथ सिंह को को मुखबिर से सूचना मिली कि अखिल नहर की पुलिया के पास ग्राम टीहर के पास है। पुलिस ने फोर्स के साथ पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल में प्रयुक्त सामान बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें