एट पुलिस ने पकड़ी 99 पेटी अवैध रूप से निर्मित शराब
उरई(जालौन) एट थाना क्षेत्र के भिटारा मोड़ पर पुलिस ने एक पिकअप गाडी से 99 पेटी अवैध रूप से निर्मित शराब की बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वाले लोगो पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।जिसके क्रम में ऐट पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है।एट थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की शराब की खेप जो पिकअप द्वारा नम्बर UP92 T 0045 गाड़ी से जिसमे अवैध रूप से बनी शराब जो बिक्री के लिए एट आ रही है।
*सूचना को सज्ञान में लेते हुए एट थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार परिहार,उप निरीक्षक गडेश प्रसाद मिश्रा,कांस्टेबिल शोहित कुमार, चालक अनुज कुमार संग मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिस दी गई*
जहा पुलिस को आता देख अज्ञात व्यक्ति गाडी छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर देखा तो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।जो पंजाब की ब्लू स्काई प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्मित है।।गाड़ी से 99 पेटी शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित लागत 4 लाख से उपर बताई गई है।गाड़ी के नम्बर के आधार पर पुलिस जाँच में जुट गई है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
*थानाध्यक्ष एट ने बताया की पुलिस ने शराब की अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं। क्षेत्र में कही भी अवैध रूप से कोई भी कार्य नहीं होने देंगे जिसके लिए एट पुलिस समय समय पर अभियान चलाती रहती है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें