उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई। जिला झांसी के लोहा गढ़ थाना समथर के रहने वाले देवी की पूजा करने अपने गांव से ट्रैक्टर द्वारा जा रहे थे। जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुदइया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर वेतवा नहर में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से उसमें सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें चार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में श्री मती मालती देवी पत्नी दिनेश कुमार, दिनेश कुमार पुत्र हरदास, वैश्णवी पुत्री बीरेंद्र कुमार, श्रीमती छाया पत्नी अरविन्द इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों में श्री मती फूला रानी पत्नी हरदास, बिवेक पुत्र राम प्रताप, पुष्पा देवी पत्नी राम प्रताप व अम पुत्री राम प्रताप शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पीआरवी 1603 ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें