फीलखाने से कमला टावर की ओर जाने वाली सड़क पर लगता है भीषण जाम।।
कानपूर- जहाँ योगी सरकार सड़को पर अनियंत्रित खड़े ठेलों पर कार्यवाही कर के प्रदेश को एक उत्तम प्रदेश का रूप देना चाहते है वही सरकार के इस सपने वाकई हकीकत में तब्दील हो पाएंगे हम आप को अपनी पड़ताल में फीलखाने से कमला टावर की ओर जाने वाली सड़क की हकीकत दिखा रहे है जहाँ पर इलाके में रहने वाले तमाम ठेले वाले इस कदर ठेला खड़ा करते है जिससे कारण आये दिन सकरी गली में भीषण जाम लगा करता है जहाँ रात्रि का समय आप निकले तो आप को देख कर लगेगा कि यहाँ पर ठेलो की बाजार सजी है और यह सब खेल प्रशासन की मौजूदगी में हो रहा है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही इन कब्जेदारों पर नही की गयी जिसे देखकर प्रशासन के इस ढीले रवैये पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें