Latest News

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

ऐन्टीरोमियो अभियान की चैकिंग से शोहदों में हड़कंप #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट  

 उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर में बिभिन्न स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान से शोहदों में अफरातफरी मच गई।.  महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी द्वारा पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड के साथ कोचिंग सेंटरों के बाहर सघन चैकिंग की गई। इस दौरान जो युवक युवती दिखाई दिए उनसे गहन पूछ ताछ की गई। इस दौरान महिला थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति फालतू न दिखाई दे वर्ना उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision