Latest News

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

बुरे फंसे रेल टिकटों के अवैध कारोबारी #Public Statement


कानपुर।शुक्रवार को आरपीएफ ने रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों से रेलवे पुलिस ने बड़ी मात्रा में टिकट,लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया है।मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
                  जानकारी के मुताबिक आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल के अपराधिक रोकथाम टीम उपनिरीक्षक डी पी सिंह मय स्टाफ द्वारा  चिश्ती टूर एंड ट्रेवल्स  छबीले पुरवा थाना गोदावरी से दो अभियुक्तों अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल नासिक उम्र 50 वर्ष निवासी सी 18 खपरा मोहाल मदर टेरेसा स्कूल के पास थाना रेल बाजार व मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद रजा उम्र 36 वर्ष निवासी 840 सी छबीले पुर थाना गोदावरी को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 2265/18 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।रेलवे पुलिस ने दोनों अभियुक्तों व दुकान की तलाशी से
आरक्षण काउंटर टिकट 102 मूल्य 107153/-,
 कैंसिल टिकट 41 मूल्य 51965/-,
 ई टिकट 08 मूल्य 13513/-,
 तत्काल टिकट 08 मूल्य 16605/-
पूर्व तिथियों के विभिन्न यूज़र आईडी के टिकट की सूची मूल्य 221120/- कुल मूल्य 410356/- एवं  एक लैपटॉप एक प्रिंटर  3 मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही आरोपियों से 35715 रुपए नगद बरामद भी किये गये। मामले की आगे तफ्तीश की जा रही है। रेल पुलिस की इस तरह की कार्यवाई काबिले तारीफ है।     
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision