विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
कोच जालौन छत्रपति शाहूजी महाराज हमेशा दूसरो की चिन्ता किया करते थे उन्होने दीनहीन आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की हमेशा सहायता की उन्होने समूल समाज की सेवा करने का व्रत लिया था ऊच नीच जाति पांति तो उनको कदापि पसंद नही था वो एक श्रेष्ठ मानवतावादी संत थे उक्त विचार व्यक्त किये युवा छात्र नेता ऋषभ पटेल उर्फ ऋषु ने उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल मे आयोजित छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह मे अपने समाज के वन्धूओ के बीच अपने निजी विचार रख रहे थे छात्र नेता ने कहा महाराज शाहू जी ने हमेशा समाज के विभिन्न वर्गो को जोडने का कार्य किया है उन्होने कभी किसी समाज को न तो भला बुरा कहा और न ही नीचा दिखाने का प्रयास किया उन्होने हमेशा कहा है कि स्वयं के वल पर आगे बढो पढो लिखो ञानार्जन करो अपने पैरो खडे होकर दुनियाँ का सिरमौर वनो न कि किसी की आलोचना करके किसी को धक्का देकर किसी जाति विशेष को गालियाँ देकर यदि यही सब किया तो पढे लिखे और मूढ लोगो मे क्या अन्तर रहा युवा छात्र नेता ऋषभ पटेल उर्फ ऋषु जब बोल रहे थे तो आशीर्वाद का सभागार करतल ध्वनि से गूँज रहा था गौरतलव हो कि ऋषभ अभी ग्रेजुएशन के छात्र है और देश समाज के वारे मे वहुत जानकारी रखते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें