Latest News

सोमवार, 16 जुलाई 2018

बॉडी घर पहुंचते ही घर में मची चीख पुकार #Public Statement



*रिपोर्ट:-शावेज़ आलम*

कानपुर- बता ते चले कल कल दिनाँक 15/72018 को यमुना एक्सप्रेस वे पे थाना रेल बाजार क्षेत्र अंतगर्त मीरपुर छावनी के  4 लोगों का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें चारों की मौके पे ही मौत हो गयी थी आज उन चारों की  बॉडी उनके निवास थाना रेल बाजार अंतरगत मीरपुर छावनी पहुंची बॉडी को देखते ही घर वालों का सब्र का बांध टूट गया जो कल से ही लगातार अपनों को खोने के गम में रो रहे थे वो चीख चीख के रोने लगे वहां खड़ी हजारों की भीड़ में सभी की आंखों से आशू गिरने लगे

*खुशी बदली मातम में*

घर से माँ अपने बेटे अपनी बहेंन और जेट को ले के खुशी खुशी घर से अपनी बड़ी बेटी का रिश्ता पक्का करने कानपुर से दिल्ली के लिये निकली थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और रास्ते में ही थाना राया छेत्र अंतगर्त यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 113 पर किनारे खड़े कंटेनर में होंडा सिटी कार जा घुसी जिसमें सभी चारों लोग मोहम्मद महमुददीन "अब्दुल रहीम "शाहजहां बेगम और एक अन्य महिला की मौके पे ही दर्द नाक मौत हो गयी

*बाइक राईडिंग का था बहुत  शौक*

मीरीत्यक्त अब्दुल रहीम को बाइक राईडिंग का बहुत शौक था अक्सर सुनसान रोडो पे बाइक से स्टंट करते देखा जाता था जब वो स्टंट करता था तो देखने वालों की काफी भीड़ लग जाती थी और लोग दांतों तले उंगली दबा लेते थे घर वालों के लाख मना करने पे भी अपने ये शौक नहीं छोड़ पा रहा था

3 टिप्‍पणियां:

  1. कानपुर शहर के सभी मंत्री,विधायको,मेयर को एक जुट होकर शहर को साफ करने मोहिम चलानी होगी व गंगा को साफ रखने के प्रयत्न करने होंगे।और शहर की जनता को भी सहयोग करना चाहिए। तब जाकर शहर व गंगा साफ होगी।।। अल्पसंख्यक व्यापार महासभा कानपुर।

    जवाब देंहटाएं


Created By :- KT Vision