Latest News

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी हुऐ बिजली के उपकरण सहित् अपराधी को किया गिरफ्तार #Public statement

ब्रेकिन न्यूज --कानपुर के पनकी थाना की  पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता चोरी हुऐ बिजली के उपकरण सहित् अपराधि को किया गिरफ्तार ------------
--------------------
आज पनकी पुलिस को बड़ी  सफलता मिली    हम आपको बताते चले कि श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर र्पाश्रम कानपुर नगर के निर्देशन एव क्षेत्रधिकारी कल्यान पुर के कुशल पर्यवेक्षण से आज दिनाक 19/07/18 को मुखबिर की खास सूचना पर शमशाद आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी EWS 1343/1550  रतनपुर कालोनी  थाना पनकी कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया और उसके मकान से 145नग थ्री फेज एल 0 टी0 डिस्टी व्यशन बाक्स बरामद करने मे सफलता  प्राप्त हुई जिसकी कीमत 40000 रुपये हैं। घटना के सम्बन्ध मे थाना पनकी मे  मु0 अ0 स0 351/18 धारा 41/411/414 भा0 द० वि0 पजीकृत कराया गया हैं। 

बरामदगी
1-145नग थ्री फेज एलO टी0 डिस्द्रीव्यशन बाक्स 

गिरफ्तार करने वाली टीम 
1-उ० नि0 श्रीकान्त I/Cop रतनपुर थाना पनकी कानपुर नगर
2-उ0 नि0 राजेश कुमार यादव I /CO PMIG थाना पनकी कानपुर नगर 
3-का0 3289 सुबोद कांत थाना पनकी कानपुर नगर
4-का0644 अलोक तिवारी थाना पनकी कानपुर नगर 
5- का0 2914 राशिद अली थाना पनकी कानपुर नगर द्वारा यह अपराधि गिरफ्तार किया

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision