Latest News

सोमवार, 30 जुलाई 2018

पुलिस की छापेमारी से सटोरियो मे मचा हडक़ंप #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

पुलिस ने सटोरियो के अड्डो पर की छापेमारी


रातों रात शहर छोडक़र भागे सट्टा माफिया

उरई। शहर मे चल रहे अवैध सट्टे के कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन रविवार को हरकत मे आ गया। मामले का संज्ञान लेते हुये एसपी ने सट्टा कारोबार पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद भारी मन से कोतवाली व चौकी पुलिस ने मिलकर सटोरियो के विरूद्ध अभियान चलाया। सुबह से ही सटोरियो के अड्डो पर छापेमारी की गयी। इससे सटोरियो मे हडक़ंप मचा रहा। शहर के कई नामचीन सट्टा माफिया तो पुलिस कार्रवाई से बचने के लिये अण्डरग्राउण्ड भी हो चुके है। पुलिस ने राम लीला मैदान से दो सटोरियो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सट्टा माफियाआे को पकडऩे मे अभी तक पुलिस नाकाम रही। सूत्रों की माने तो इन्हे पकडऩे के लिये पुलिस ने बिसात विछानी शुरू कर दी है। 
गौरतलब है कि शहर का बल्लभ नगर व मण्डी चौकी क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है। कारण यह है कि इन चौकी क्षेत्रो मे सट्टे का अवैध कारोबार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। रोजाना लाखों रूपये की हार जीत यहां पर हो रही है। शनिवार को उक्त कारोबार की खबर जब सोशल मीडिया पर बायरल हुयी तो पुलिस महकमे के अधिकारियो ने इस पर संज्ञान ले लिया। एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश दिये कि सटोरियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। इसके  बाद ठहरे हुये पानी की तरह हांथ पर हांथ धरी कोतवाली व चौकी पुलिस मे हल चल पैदा हो गयी। रविवार को सुबह 1 बजे कोतवाली व चौकी पुलिस ने बजरिया स्थित जयहिन्द टॉकीज के पास चल रहे मुन्ना व बाबा नाम के अड्डो पर छापा मारा। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिया मौके से भाग खड़े हुये। इसके बाद पुलिस ने रामलीला मैदान मे राजपूत के सट्टे के अड्डे पर छापेमारी क ी । जहां पर सट्टा खिला रहे दो सटोरिया गिरफ्तार कर लिये गये। जिनमे पंकज पुत्र दुर्जन सिंह निवासी इन्द्रा नगर, मोनू पुत्र मस्तराम निवासी रामनगर शामिल है। हालंाकि इसके बाद पुलिस ने बजरिया मे दुबारा छापेमारी की। लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हांथ खाली रहे। पुलिस क ी इस कार्यवाही से हडक़ंप मच गया। रविवार को दिन भर शहर मे सट्टे का कारोबार नही हो पाया। इसके चलते सटोरियो को लाखों रूपये का नुकसान झेलना पड़ा। कई सट्टा माफिया तो अण्डर ग्राउण्ड हो गये है। जिनकी तलाश मे कोतवाली पुलिस जुटी हुयी है। हालांकि इन्हे पकडऩे मे पुलिस को कितनी कामयाबी मिलती है यह देखने लायक होगा ???





*पुलिस से भी तेज है सटोरियो का नेटवर्क*
उरई। शहर मे खुलेआम कारोबार करने वाले सट्टा करने वाले कारोबारियो का नेटवर्क कितना मजबूत है यह रविवार को देखने को मिला। जब पुलिस बजरिया स्थित जयहिन्द टॉकीज के पास छापामारी करने पहुंची। पुलिस के पहुंचने के आधा घण्टा पहले ही सटोरिये अपनी दुकान उठाकर भाग खड़े हुये। इसके चलते पुलिस को यहां कोई कामयाबी नही मिल सकी। वहीं रामलीला मैदान मे चलने वाले सट्टे के माफिया राजपूत को भी पुलिस अभी तक नही पकड़ पायी है। जो पुलिस के सूचना तंत्र की नाकामी प्रदर्शित करती है। शहर के टॉप सट्टामाफियाआे मे शामिल मुन्ना, बाबा व राजपूत मे से पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार कर पाने मे कामयाब नही हुयी है। अब देखना यह है कि उक्त सट्टा माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ते है या गिरफ्तारी से पहले ही पुलिस से सेटिंग भिड़ाने मे कामयाब हो जाते है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision