विकास के तमाम दावो की पोल खुली ।
ग़ाज़ियाबाद : मौसम की पहली मार इस कदर पड़ी की सरकार के तमाम दावो की पोल उस समय खुल गयी जब शहर में बरसात शुरू हो गयी और ग़ाज़ियाबाद के वीआईपी इलाको की सड़क धसने लगी जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया आप को बताना चाहते है शहर का कोई भी ऐसा इलाका नही था जहाँ जल भराव ना हुआ हो और जल भराव भी ऐसा की आप की कार या बाइक आधी पानी में डूब जाये जिससे कारण आम जनमानस को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जो व्यक्ति सुबह 8 बझे अपने कार्यालय के लिए निकले वो 12 बझे तक भी अपने कार्यालय नही पहुँच सके इन सब की बीच उत्तर प्रदेश सरकार की पोल तब खुली जब ग़ाज़ियाबाद से नई दिल्ली जाने वाली elevated रोड में पानी भरा हुआ था और पानी के निकास की व्यस्वस्था ही नही करी गयी जिसको देखने के बाद लगा की इतने बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।। अब देखना होगा की इस बरसात की पहली बारिश में प्रशासन और सरकार क्या सबक लेती और भविष्य में ऐसी आफत की बारिश में निपटने के क्या इंतजाम करती है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें