Latest News

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

बालू माफियाओं ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला #Public statement


बंगरा, आज सुबह 9 बजे बंगरा में माधौगढ चौराहे पर तीन चार 
बालू माफियाओं ने मिलकर पत्रकार चंद्रप्रकाश दुबे उर्फ लल्‍लू बाबा
के उपर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वो बाल बाल बच गये .
मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह जब पत्रकार महोदय चौराहे
पर एक चाय की दुकान पर बैठकर अखबार पढ रहे थे तभी एक सफेद
चार पहिया वाहन से आये तीन चार बालू माफियाओं ने बाबा से पूछा 
कि क्‍या तुमने हमारे ट्रक एवं ट्रेक्‍टरों की फोटो निकाली हैं बाबा के हॉ कहते 
ही उक्‍त लोगों ने बाबा के उपर लाठी डंडों तथा चाय बनाने वाले मग्‍गे से 
ताबड तोड हमला कर दिया जिसमें बाबा का सिर फूट गया तथा वह लहूलुहान 
होकर गिर पडें उन्‍हें गिरा देखकर  भीड इकठ्ठी हो गयी तो माफिया अपनी गाडी
में बैठकर हूटर बजाते हुये तेजी से भाग खडे हुये , विदित हो कि इन दिनों सैकडों
ओवरलोड ट्रक एवं ट्रेक्‍टर मध्‍य प्रदेश की ओर से बालू लेकर बंगरा होकर गुजरते हैं
जिनके बारे में लल्‍लू बाबा अक्‍सर अखबारों में लिखते रहते इसी से नाराज होकर
बालू माफियाओं ने ये हमला अंजाम दिया है ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision