Latest News

शनिवार, 18 अगस्त 2018

परिवार में 18 साल बाद पैदा हुआ बेटा और सड़क हादसे में पिता की हुई मौत#Public statement


पंकज गोबिंद की रिपोर्ट:
लुधियाना: सौ मीटर की दूरी तक मोटरसाइकिल समेत नरेंद्र और अनिल कुमार घसीटते चले गए

:शादी के 18 साल बाद पिता बनने की खुशी में हिमाचल प्रदेश के चिन्तपूर्णी माता मंदिर में माथा टेकने जा रहे जालंधर के ड्राइवर और उसके दोस्त की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मंगूवाल के पास बेकाबू बस आगे जा रही मोटरसाइकिल पर जा चढ़ी। कुदरत ने ऐसी मुसीबत डाली कि एक पिता को औलाद का मुंह देखना नसीब नहीं हुआ और यह भी बदनसीबी है कि संसार में आने से पहले बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया और पत्नी भी विधवा हो गई। यह हादसा 15 अगस्त की सुबह नौ बजे मंगूवाल के पास हुआ। मोटरसाइकिल सवार जालंधर का बस्ती निवासी नरेंद्र कुमार सोनू अपने दोस्त अनिल कुमार नीला निवासी तिलक नगर अभी मंगूवाल पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बस के नीचे आने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई। मृतक नरेंद्र कुमार के दोस्त राकेश कुमार ने बताया कि नरेंद्र कुमार की शादी को 18 साल हो गए थे और उसकी संतान नहीं हो रही थी। मगर, अब परमात्मा ने उनकी सुनी थी और वह पिता बनने जा रहा था। इसी खुशी में माता ¨चतपूर्णी माथा टेकने जा रहा था। पेशे से ड्राइवर नरेंद्र कुमार अपने ड्राइवर दोस्त अनिल कुमार नीला को भी साथ ले जा रहा था कि उक्त दुर्घटना हो गई हिमाचल प्रदेश डिपो की बस ने जब नरेंद्र व उसके दोस्त अनिल कुमार को कुचला, तो उसका चालक घबरा गया। ब्रेक की बजाय ड्राइवर का पैर रेस पर पड़ गया। इससे बस और ज्यादा बेकाबू हो गई और लगभग सौ मीटर की दूरी तक मोटरसाइकिल समेत नरेंद्र और अनिल कुमार घसीटते चले गए। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस ड्राइवर तो भाग निकला, लेकिन मौके पर इकट्ठा हुए गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर ही भीड़ की नजर जब बस कंडक्टर पर पड़ी, तो लोगों ने उसे ही पीटना शुरू कर दिया। कंडक्टर को लोगों ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। कंडक्टर का बैग ले उड़े अज्ञात सरकारी अस्पताल होशियारपुर में उपचाराधीन बस कंडक्टर ¨पकी निवासी कांगड़ा ने बताया कि वह तो बस में टिकटें काट रहा था। उसे तो उस समय हादसे का पता चला, जब बस में सवार सवारियों ने शोर मचाया। जैसे ही वह आगे जाने लगा, तो बस चालक खिड़की खोलकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसे ही कसूरवार समझ कर बगैर कोई बात किए उस पर हमला कर दिया। यही नहीं उसके हाथ में पकड़ा थैला जिसमें 25 हजार रुपये कैश और 13 हजार रुपये की सरकारी टिकटें थीं, लेकर फरार हो गए। पुलिस थाना लदर ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision