पंकज गोंबिद की रिपोर्ट
एसटीएफ ने महिला और दो व्यक्तियों को एक किलो हेरोइन व 32 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया
लुधियाना पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक महिला और दो व्यक्तियों को एक किलो हेरोइन व 32 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय मार्किट में करीब पांच करोड़ रूपये आंकी जा रही है. आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने एक गुप्त सुचना के आधार पर लुधियाना जीटी रोड पर स्थित गांव फतेहपुर गुज्जरां के निकट नाकाबंदी के दौरान काबू उस वक्त काबू किया जब तीनों आरोपी अपनी मारुति सैलेरियो कार में सवार होकर वहां से गुज़र रहे थे और तलाशी के दौरान उनसे यह नशे की खेप मिली है। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ सोनू हरचंद लाल उर्फ चंद व महिला आरोपी अमनदीप उर्फ अमनां के रूप में हुई है, जो सभी लुधियाना के गांव तलवंडी कलां के रहने वाले हैं। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी सोनू बीते 5-6 सालों से हेरोइन बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है। हरचंद रेत बेचने का काम करता है और बीते चार सालों से हेरोइन बेच रहा है। जबकि महिला आरोपी अमनदीप गृहणी है, जो घर में ही सिलाई का काम करती है और बीते छह माह से इस गौरखधंधे में संलिप्त है। आरोपी सस्ते भाव में इस नशे की खेप को लाकर लुधियाना में अपने ग्राहकों को महंगे रेट पर बेचते थे। आरोपियों पर थाना सलेम टाबरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें