Latest News

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

जमीअत उलेमा ने लिया ’अंग्रेज़ों भारत छोड़ो अभियान’ की तरह ’नफरत मिटाओ देश बचाओ’ अभियान चलाने का निर्णय

*रिपोर्ट:-शावेज़ आलम*


*कानपुर अंग्रेजी भारत छोड़ो ’’ आंदोलन की वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था जामिया महमूदिया अशरफुल उलूम जामा मस्जिद अशरफाबाद जाजमऊ कानपुर में अंजुमन जमीअत-उल-इस्लाह द्वारा संस्था के संचालक और संस्थापक काज़ी ए शहर कानपुर हजरत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा साहब कासमी अध्यक्ष जमीअत उलेमा उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में जलसे का आयोजन किया गया जिसमें जमीअत उलेमा शहर सदस्य शामिल रहे। जलसे में मौजूद जमीअत उलमा के सदस्यों ने *‘अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान’* की तरह *’नफरत मिटाओ देश बचाओ अभियान’* चलाने का निर्णय लिया और उपस्थित सभी लोगों सहित जामिया के बच्चों ने भी जोष के साथ हाथ उठाकर देश से नफरत मिटाने की प्रतिज्ञा की। सभा को संबोधित करते हुए जमीअत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना उसामा क़ासमी ने कहा कि जब हम सबने मिलकर अपने देश को आजाद कराया है तो इस देश में शांति, अमन और प्रेम के साथ मिलकर विकास करें । जो लोग भी हमारे देश में नफरत और भेदभाव पैदा करके हिंदू-मुस्लिम लड़ाई की बात करते हैं हमें उनके खिलाफ प्यार और अमन के साथ शांति की आवाज़ बुलंद करें। मौलाना ने मौजूद छात्रों और शिक्षकों से वचन लिया कि हम सब यहाँ रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सब मिलजुल रहते आए हैं और आगे भी मिलकर रहेंगे। इस अवसर पर मौलाना उसामा क़ासमी ने घृणा उत्पन्न करने वालों से कहा कि जिस तरह सन 1942 ई0 में हमारे देश वालों ने कहा था कि *’’ अंग्रेजों भारत छोड़ो दो ’’* इसी तरह आज 2018 ई0 में आज की तारीख में देश में जो लोग निजी और राजनीतिक हितों के लिए हमारे बीच नफरत पैदा कर रहे हैं, हम उनसे *’’नफरत छोड़ दो’’* कहते हैं। हम देश में मुहब्बत का माहौल बना कर दम लेंगे जिस पर सभी मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर प्रतिज्ञा की कि हम नफरत मिटा कर रहेंगे और सदियों से स्थापित आपसी एकता और प्यार बढ़ा कर रहेंगे और जिस तरह अपने धर्म, ईमान, कुरआन मदरसों, नमाज, अज़ान, अपनी संस्कृति और सम्मान की रक्षा करते हैं वैसे ही यह देश भी हमारा है और पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में अपने देश के अमन , एकता और यहां प्रेम वाले माहौल की रक्षा करेंगे। जो लोग भी नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं हम उनके विभिन्न रूपों में चल रहे *’’घृणा प्रसार अभियान’’* को ’नफरत मिटाओ देश बचाओ अभियान’ चलाकर उनके इस नफरत के अभियान को किसी कीमत पर चलने नहीं देंगे। जलसे में मौलाना मुहम्मद शफी मज़ाहिरी, मुफ्ती असदउद्दीन क़ासमी, मौलाना नूरूद्दीन अहमद क़ासमी, मौलाना अकरम जामई, मुफ्ती सैयद मुहम्मद उस्मान क़ासमी, मौलाना फरीदउद्दीन क़ासमी, मुफ्ती अजीजुर्रहमान क़ासमी, मुफ्ती मुहम्मद आमिर क़ासमी, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम कासमी, मुफ्ती सऊद मुर्शिद कासमी, क़ारी सलाहुद्दीन किफलतवी, मौलाना अब्दुल जब्बार असदी, मौलाना मुहम्मद राशिद मज़ाहिरी, मौलाना मुहम्मद कौसर जामई, मौलाना मुहम्मद लुकमान मज़ाहिरी, मौलाना मुहम्मद समीन क़ासमी, क़ारी शम्सुलहुदा, क़ारी अब्दुल हई, मौलाना मसूद जामई, हाफिज अब्दुल कुद्दूस, हाफिज यूसुफ के साथ जमीअत के सदस्य एवं जामिया के सभी छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision