Latest News

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

 भामिया पुलिस नहीं लगा पा रही है चोरों पे अंकुश ताजा मामला जब सामने आया

Aug 10,2018 (पंकज गोबिद)


भामिया रोड पे दुकान मालिक रमन पटेल की  शाप से 1लैपटाप 2 मोबाइल फोन चोरी हो गए 

*लुधियाना* : भामिया इलाके में इन दिनों चोरो की दहशत है। चोरो ने एक ही रात में दो जगह हाथ साफ कर दिया रोज की तरह रात 10 बजे दुकान मालिक रमन पटेल दुकान बंद करके घर चला गया। शुक्रवार सुबह आठ बजे अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा था सारा समान चेक करने पे पता चला 1लैपटॉप और दो मोबाइल गायब है रमन पटेल ने  इसकी सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर के चोरो की तलाश में जुटी हुई है अब देखना ये है पुलिस के हाथ कब तक चोरों तक पहुंच पायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision