हीर पैलेस टाकीज़ के बाहर टिकट ब्लैकियो ने बिछाया अपना जाल ।
ग्राहकों से वसूलते है ऊँचा पैसा इस चक्कर में होता है झगड़ा ।।
ग्राहकों से वसूलते है ऊँचा पैसा इस चक्कर में होता है झगड़ा ।।
कानपुर :- जहाँ योगी सरकार अपने काम और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियो को सख्त हिदायत देकर भ्रष्टाचार में अंकुश लगाने को कह रहे है तो क्या ये सब हकीकत में हो पा रहा है ? तो ऐसा कुछ भी नही है ।हम आप को बताना चाहते है कि अवैध टिकट बिक्री का धंधा हीर पैलेस के पास इस कदर फैला है जब भी कोई नई मूवी आती है तो हीर पैलेस के पास रहने वाली विद्या देवी , प्रेम , भरत इतने सक्रिय हो जाते है और अवैध धन उगाही के लिए अधिकतम टिकट हीर पैलेस से खुद खरीद लेते है और फिर जनता से मोटी रकम वसूलते है जिसके कारण आपस मे झगड़ा होता है और आम जनमानस की जेब में डाका पड़ता है और ये सब होता इश्लिये है क्यों की संम्बन्धित थाना पुलिस सब कुछ जान के भी कोई कार्यवाही नही करती और कार्यवाही क्यों नही करते है ये तो आप समझ ही चुके होंगे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें