Aug 28,2018 (पंकज गोबिंद )
लुधियाना :कार से ऊपर सभी भारी वाहनों के लिए अवरोधक लगाकर बंद किया गया क्षतिग्रस्त हो जाता है बुडढा दरिया पुल पर सुबह साढ़े 4 बजे एक मालवाहक ट्रक अवरोधक को तोड़ते हुए पलट गया। मोके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने ट्रक में लोड सामान के पुल पर बिखर जाने से पूरी तरह जाम हो पाल रोड को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से टू व्हीलर के निकल जाने का रास्ता बनाया। इस दौरान जाम के कारण स्कूल, कॉलेज, काम आदि पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रक चालक बलजोध सिंह ने कहा कि वह फिलौर से ट्रक में कोल्ड ड्रिंक भर कर भवानीगढ़ और मानसा छोड़ने जा रहा था कि सुबह साढ़े 4 बजे स्टेरिंग के फ्री हो जाने से और ब्रेक के फेल हो जाने से ये हादसा हो गया। हालांकि प्रशासन द्वारा अवरोध से पहले लांग ब्रेकर भी किया जाता है, जिन्दे हुआ हुआ ट्रक अवरोधक को घसीटते हुए पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया मगर चालक बाल-बाल बचा।
लुधियाना :कार से ऊपर सभी भारी वाहनों के लिए अवरोधक लगाकर बंद किया गया क्षतिग्रस्त हो जाता है बुडढा दरिया पुल पर सुबह साढ़े 4 बजे एक मालवाहक ट्रक अवरोधक को तोड़ते हुए पलट गया। मोके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने ट्रक में लोड सामान के पुल पर बिखर जाने से पूरी तरह जाम हो पाल रोड को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से टू व्हीलर के निकल जाने का रास्ता बनाया। इस दौरान जाम के कारण स्कूल, कॉलेज, काम आदि पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रक चालक बलजोध सिंह ने कहा कि वह फिलौर से ट्रक में कोल्ड ड्रिंक भर कर भवानीगढ़ और मानसा छोड़ने जा रहा था कि सुबह साढ़े 4 बजे स्टेरिंग के फ्री हो जाने से और ब्रेक के फेल हो जाने से ये हादसा हो गया। हालांकि प्रशासन द्वारा अवरोध से पहले लांग ब्रेकर भी किया जाता है, जिन्दे हुआ हुआ ट्रक अवरोधक को घसीटते हुए पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया मगर चालक बाल-बाल बचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें