Latest News

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

लापरवाह केसा कर रहा दुर्घटना का इंतजार ट्विट्टर पर शिकायत के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही


*लापरवाह केसा कर रहा दुर्घटना का इंतजार ट्विट्टर पर शिकायत के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही*
*************************
*वार्ड नम्बर 106बादशाही नाका सब्जी मंडी का मामला*
*************************

*कानपुर:-28अगस्त मंगलवार*
*************************

इन दिनो कानपुर शहर काफी चर्चाओं में हैं कभी गंदगी में नम्बर1  के मामले में कभी जल भराव के मामले कभी हल्की बारिश के बाद सड़कों की जर्जर हालत के मामले में और मुख्यतः बिजली विभाग के मामले में। कई लोगों के मुख से सुना था जब सूबे में भाजपा सरकार आयेगी तो अपने साथ अच्छे दिन भी लायेगी क्या योगी जी ऎसे ही अच्छे दिनों की बात करते हैं ये हैं अच्छे दिन आज कानपुर कई विकट समस्याओं से जूझ रहा हैं।बिजली से जुडा एक ऎसा ही मामला वार्ड नम्बर 106 सभासद शिवम दीक्षित का कार्यक्षेत्र हैं ।वार्ड के 75/218निकट भीखाराम मिष्ठान भंडार के बगल में एक मकान के सामने एक बिजली का जर्जर हों चुका खम्बा लगा हैं जो किसी भी वक्त गिर सकता हैं इस समय खम्बे को रस्सी से बांध दिया गया हैं। इसकी शिकायत क्षेत्रीय सभासद से लेकर आलू मंडी केसा तक़ पहुंचा दी गई हैं। एक सफ्ताह बीत जाने के बाद भी न तो आलू मंडी केसा सुनता हैं और न ही सभासद ही कुछ करा पा रहे हैं। अब ऎसे में पूरी तरह जर्जर हों चुका खम्बा किसी भी वक्त गिर सकता हैं और कोई बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता हैं क्योंकि खम्बा जहां लगा वहां बहुत घनी आबादी हैं। ऎसे में आलू मंडी की ये उदासीनता कहीं किसी पर भारी न पड़ जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision