Latest News

सोमवार, 13 अगस्त 2018

*स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चुडाता मोती झील गेट के सामने बना सुलभ शौचालय


*रिपोर्ट:-अमित कौशल*

12/8/2018 आज कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गड़करी कानपुर आगमन पर जगह जगह साफ सफाई का कार्य कल से ही नगर निगम करने में जुटा था और किया भी लेकिन जहां जहां मुख्य मंत्री का प्रवेश होना था शायद वहां पे ही साफ सफाई कर दी गयी मैं ये हम इस लिये कह रहे है  कीउ के नगर निगम कार्यालय के चन्द कदम की दूरी पे मोती झील गेट स्थित सुलभ शौचालय के बाहर गन्दा पानी भरा हुवा किसी कर्मचारी या अधिकारी को नहीं दिखाई पड़ा जिससे वहां पर काफी दुर्गन्ध आ रही है और मक्खी मच्छर भिन भिना रहे है  

*मोती झील पार्क में रोज हजारों लोग आते है घूमने*

मोती झील पार्क और उसके आस पास कई पार्को में रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने टहेलने आते है ये सोच के यहां शुध्द हवा मिलेगी लेकिन इसी तरह से गन्दगी फैली रहेगी तो क्या लोगों को इतने हरियाली वाले क्षेत्र होने के बावजूद शुध्द हवा मिल पायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision