*रिपोर्ट:शावेज़ आलम*
आज कानपुर में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी मौजूद है उसके बाद भी अपराधियों के हौसले इतनी बुलंद है दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की करदी हत्या
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के L 35 प्रेरणा बिहार सेक्टर C विश्व बैंक बर्रा इलाके में दिनदहाड़े एक महिला की हथौड़े से मारकर हुई निर्मम हत्या हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है बर्रा थाना क्षेत्र का फोर्स मौके पर पहुंच के जाँच में जुट गया है*स्कूल से लौटते ही दोनों बच्चियां फफक पड़ी*
मृतक की दोनों बच्चियां सुबह स्कूल गयी थी जब स्कूल से लौटी तो पता चला उनकी माँ अब इस दुन्या में नहीं है ये सुनते ही दोनों बच्चियां चीक चीक के रोने लगी और बेसुध हो गयी ये देख वहां मौजूद भीड़ में सभी की आंखों में आँसू आ गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें