Latest News

रविवार, 5 अगस्त 2018

नदीगाव के इस्लामिया विद्यालय मे पढाई के नाम पर निभायी जा रही औपचारिकता #Public statement

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
कोच जालौन नदीगाव विकासखण्ड के टाऊन ऐरिया नदीगाव मे भी शिक्षा की वदतर स्थिति है इसके पहिले हमने अपने पाठको को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया था जहाँ अध्यापक पढाने की बजाय मोबाइल मे व्यस्त रहते है साफ सफाई न होने बिच्छू जैसे जहरीले जन्तु निकल रहे होते बोर्ड पर केवल तारीख डालकर औपचारिकता पूरी की जाती है अब टाऊन ऐरिया के इस्लामिया विद्यालय को भी जानिये यहाँ दो अध्यापक कार्यरत है जिनमे एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक यहाँ कुल छात्र संख्या रजिस्टर्ड है 53 जिसमे उपस्थित दिखे 35 वो भी कुछ वेश मे कुछ विना वेश मे कक्षा 1 मे पंजीकृत संख्या है 12 उपस्थित मिले 10 कक्षा 2मे पंजीकृत है 17 उपस्थित मिले 7 कक्षा 3 मे पंजीकृत संख्या है 12 उपस्थित मिले 6 कक्षा 4 मे पंजीकृत संख्या है 9 उपस्थित मिले 4 कक्षा 5 मे पंजीकृत संख्या है 13 उपस्थित मिले 7 सभी छात्र अपनी मर्जी के मालिक दिखे उन्हे जो करना वो करते अध्यापक दोनो विद्यालय मे उपस्थित लेकिन कर्तव्य की ओर नही जा रहा था ध्यान कोई मोबाईल मे बिजी दिखे तो कोई कुर्सी पर बैठे ध्यानमग्न हो रहे थे बच्चे कक्षा मे शोरगुल और उत्पात मचा रहे थे जब हमारी टीम पहुची विद्यालय मे तो शिक्षक पठन पाठन पर तो चर्चा नही किये वल्कि शुक्रवार को होने वाले अवकाश को समाप्त करके रविवार को कराने की बात करने लगे इस बीच बच्चे उत्पात मचाते रहे उस पर उनका ध्यान नही गया आश्चर्य की बात है कि शिक्षा विभाग मे अधिकारियों का जरा भी भय नही है सभी अपने अपने अनुसार व्यवस्था चला रहे दो दो अध्यापक फिर भी बच्चो को सामुहिक बिठाकर शिक्षण कार्य की औपचारिकता निभा रहे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision