Latest News

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी कोच कैलिया सलैया सड़क होने लगी धराशायी#Public statement

बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्टः
 सड़क के धराशायी होने से हो सकती है कोई बडी दुर्घटना
वैसे तो जगह जगह सड़क उखड़ने लगी पर घमूरी और खैरी के मध्य बहुत हालत है खराब 

कोच जालौन मोदी और योगी सरकार के किये विकास कार्यो को पलीता लगाने मे लगे उन्ही के शासन के अधिकारी पर नही जा रहा उनके जनप्रतिनिधियों और पार्टी के जिम्मेदार लोगो का इस ओर ध्यान या फिर यो माना जाय कि भ्रष्टाचार बढ़ाने वालो को उन्ही के जनप्रतिनिधि और पार्टी के जिम्मेदार लोग चुप रहकर दे रहे है मौन स्वीकृति यह सब कोई एक विभाग का कारनामा नही है लगभग सभी विभागो मे खुला खेल चल रहा है और ऐसा नही कि इससे उनके जन प्रतिनिधि और पार्टी के जिम्मेदार लोग वाकिफ न हो मान लिया जाय कि उन्हे पता नही है तो मीडिया मे आये दिन तथ्यों के साथ खबरे प्रकाशित हो रही पर कोई संज्ञान नही लेना चाहता सब अपने अपने मे मस्त नजर आ रहे है पार्टी की बदनामी हो रही हर जवान पर भाजपा को कोसने की आवाज सुनायी दे रही है कोच से कैलिया सलैया बुजुर्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग तीन माह डाला गया था रोड एक वर्षात भी पूरी नही कर पाया और बुरी तरह से धराशायी होने लगा कोच से कैलिया सलैया तक एक दो जगह नही बीसो जगह उखड़ गया बड़ी बड़ी गिट्टी निकल आयी है फिर घमूरी से खैरी के बीच मे दो जगह तो हालत ऐसी हो गयी कि किसी दिन कोई बडी घटना हो सकती है बनने से पहले जो हालत थी उसी दशा मे उक्त जगह आ गयी है बाईक सवारो को गढ्ढो से बचकर निकलने के लिये आमने सामने आना पड़ता है ऐसे मे जरा सी चूक हुई कि दुर्घटना हुई इतना ही नही कैलिया से सलैया के बीच भी एक जगह सड़क बुरी तरह बैठने की स्थिति मे आ गयी है सड़क क्यो बैठ रही है निर्माण मे मानक की कमी रही या फिर यहाँ ओवर लोड़ वाहन चलाये जा रहे यह तो शासन और प्रशासन के लोग ही जाने यदि इस ओर ध्यान नही दिया गया तो इस  सड़क की हालत पूर्व जैसी ही हो जायेगी और जनता का रूख भी बदल जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision