बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्टः
सड़क के धराशायी होने से हो सकती है कोई बडी दुर्घटना
सड़क के धराशायी होने से हो सकती है कोई बडी दुर्घटना
वैसे तो जगह जगह सड़क उखड़ने लगी पर घमूरी और खैरी के मध्य बहुत हालत है खराब
कोच जालौन मोदी और योगी सरकार के किये विकास कार्यो को पलीता लगाने मे लगे उन्ही के शासन के अधिकारी पर नही जा रहा उनके जनप्रतिनिधियों और पार्टी के जिम्मेदार लोगो का इस ओर ध्यान या फिर यो माना जाय कि भ्रष्टाचार बढ़ाने वालो को उन्ही के जनप्रतिनिधि और पार्टी के जिम्मेदार लोग चुप रहकर दे रहे है मौन स्वीकृति यह सब कोई एक विभाग का कारनामा नही है लगभग सभी विभागो मे खुला खेल चल रहा है और ऐसा नही कि इससे उनके जन प्रतिनिधि और पार्टी के जिम्मेदार लोग वाकिफ न हो मान लिया जाय कि उन्हे पता नही है तो मीडिया मे आये दिन तथ्यों के साथ खबरे प्रकाशित हो रही पर कोई संज्ञान नही लेना चाहता सब अपने अपने मे मस्त नजर आ रहे है पार्टी की बदनामी हो रही हर जवान पर भाजपा को कोसने की आवाज सुनायी दे रही है कोच से कैलिया सलैया बुजुर्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग तीन माह डाला गया था रोड एक वर्षात भी पूरी नही कर पाया और बुरी तरह से धराशायी होने लगा कोच से कैलिया सलैया तक एक दो जगह नही बीसो जगह उखड़ गया बड़ी बड़ी गिट्टी निकल आयी है फिर घमूरी से खैरी के बीच मे दो जगह तो हालत ऐसी हो गयी कि किसी दिन कोई बडी घटना हो सकती है बनने से पहले जो हालत थी उसी दशा मे उक्त जगह आ गयी है बाईक सवारो को गढ्ढो से बचकर निकलने के लिये आमने सामने आना पड़ता है ऐसे मे जरा सी चूक हुई कि दुर्घटना हुई इतना ही नही कैलिया से सलैया के बीच भी एक जगह सड़क बुरी तरह बैठने की स्थिति मे आ गयी है सड़क क्यो बैठ रही है निर्माण मे मानक की कमी रही या फिर यहाँ ओवर लोड़ वाहन चलाये जा रहे यह तो शासन और प्रशासन के लोग ही जाने यदि इस ओर ध्यान नही दिया गया तो इस सड़क की हालत पूर्व जैसी ही हो जायेगी और जनता का रूख भी बदल जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें